Sunday, September 8, 2024
Homeकृषि समाचारखरीफ सीजन में धान की MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय, बाकी...

खरीफ सीजन में धान की MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय, बाकी फसलों का चेक करें न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 2024-25 के लिए ख़रीफ़ की 14 फ़सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर अनुमोदन दिया है. 2018 के केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई थी कि किसानों को लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुना MSP के रूप में दिया जाएगा. Commission for Agricultural Costs and Prices (CACP) ने इसी आधार पर अपनी सिफारिशें की हैं. 10 फ़सलों की MSP उनके औसत उत्पादन लागत से डेढ़ गुना है और 4 फ़सलों की उससे भी अधिक है. धान की MSP 2300 प्रति क्विंटल होगी जो पिछले सीजन की तुलना में 117 रुपये अधिक है.

खरीफ सीजन की फसलों के लिए एमएसपी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में करीब 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पिछले सीजन से 35,000 करोड़ रुपये अधिक है.” अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह किसानों के कल्याण के लिए कई फैसलों के माध्यम से बदलाव के साथ निरंतरता पर केंद्रित है. मंत्रिमंडल ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ सीजन की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी है.”

सरका की क्या है घोषणा?

तूर की MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपये अधिक है. उरद की MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले सीजन की तुलना में 450 रुपये अधिक है. मूंग की MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले सीजन की तुलना में 124 रुपये अधिक है. मूंगफूली की MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले सीजन की तुलना में 406 रुपये अधिक है. कपास की MSP 7121 रुपये अधिक होगी जो पिछले सीजन की तुलना में 501 रुपये अधिक है.

ज्वार की MSP 3371 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले साल की तुलना में 191 रुपये अधिक है. बाजरा की MSP 2625 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले सीजन की तुलना मे 125 रुपये अधिक है और मक्का की MSP 2225 रुपये प्रति क्विंटल होगी जो पिछले सीजन की तुलना में 135 रुपये अधिक है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एमएसपी पर धान और अन्य मोटे अनाजों की सरकारी खरीद एफसीआई और राज्यों की एजेंसियों द्वारा की जाएगी. दलहन और तिलहन की खरीद नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और स्मॉल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम के द्वारा की जाएगी. कपास की खरीद कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा की जाएगी. खरीद में अगर एजेंसियों को कोई नुकसान होता है तो सरकार उसकी भरपाई करेगी.

क्या कहा अश्विनी वैष्णव ने?

अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी. सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के MSP में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके. पिछले वर्ष की तुलना में MSP में सबसे अधिक वृद्धि तिलहन और दलहन के लिए की गई है, जैसे नाइजरसीड (983 रुपये प्रति क्विंटल), उसके बाद तिल (632 रुपये प्रति क्विंटल) और तुअर/अरहर (550 रुपये प्रति क्विंटल).

हाल के वर्षों में सरकार इन फसलों के लिए उच्च एमएसपी की पेशकश करके अनाज के अलावा अन्य फसलों जैसे दालों और तिलहन और पोषक अनाज/श्री अन्न की खेती को बढ़ावा दे रही है. खरीफ मार्केटिंग सीजन के अंतर्गत आने वाली 14 फसलों के लिए 2003-04 से 2013-14 की अवधि के दौरान, बाजरा के लिए एमएसपी में न्यूनतम निरपेक्ष वृद्धि 745 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग के लिए अधिकतम निरपेक्ष वृद्धि 3,130 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि 2013-14 से 2023-24 की अवधि के दौरान मक्का के लिए एमएसपी में न्यूनतम निरपेक्ष वृद्धि 780 रुपये प्रति क्विंटल और नाइजरसीड के लिए अधिकतम निरपेक्ष वृद्धि 4,234 रुपये प्रति क्विंटल थी.

वर्ष 2004-05 से 2013-14 की अवधि के दौरान खरीफ मार्केटिंग सीजन के अंतर्गत शामिल 14 फसलों की खरीद 4,675.98 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) थी, जबकि वर्ष 2014-15 से 2023-24 की अवधि के दौरान इन फसलों की खरीद 7,108.65 एलएमटी थी. खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर MSP की घोषणा की गई है. हर फसल पर उसकी लागत की तुलना में कम से कम 50 परसेंट अधिक एमएसपी होगी.

1-धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये

2-कपास का नया एमएसपी 7,121 रुपये

3-कपास की दूसरी किस्म पर 7,521 रुपये

4-बाजरा ज्वार का नया एमएसपी 3375 रुपये

5-रागी का नया एमएसपी 4290 रुपये

6-मक्का का नया एमएसपी 2225 रुपये

7-मूंग दाल का एमएसपी 8682 रुपये

8-अरहर दाल का एमएसपी 7550 रुपये

9-उड़द दाल का एमएसपी 7400 रुपये

10-मूंगफली तेल का नया एमएसपी 6783 रुपये

11-रामतिल्ली का नया एमएसपी 8717 रुपये

12-सूरजमुखी का नया एमएसपी 7230 रुपये

एमएसपी की पूरी डिटेल के लिए इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं. यहां सरकार ने कई फसलों की एमएसपी के बारे में जानकारी दी है.

 

Admin

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments