Thursday, January 16, 2025
Homeसरकारी योजनासरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना...

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. किसानों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनके लिए सरकारी लाभ लेना आसान हो सके, इसलिए प्रक्रिया को और आसान बनाया जा रहा है. प्रदेश के किसानों के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी कएमपी किसान पोर्टल तैयार किया गया है. इतना ही नहीं किसानों को राज्य में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को इस किसान पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसान बीज, सिंचाई संबंधित योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं.

किसान पोर्टल पर रजिस्टर कराने के लिए किसान अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र में जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. किसान Kisan.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद से भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पंजीकरण कराने के लिए किसानों को कृषि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा. पंजीकरण करने के लिए कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. किसान ध्यान रखें की उससे पहले अपने पास सभी कागजात रख लें. इस खबर में हम आपको बताएंगे की रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस क्या है.

यहां समझे प्रोसेस

  • सबसे पहले किसान Kisan.mp.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • जैसे ही इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा स्क्रिन पर एक पॉप अप आएगा. जिसमें यह लिखा रहेगा की किसान 12 मिनट के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें.
  • होम पेज पर लिखी तमाम जानकारी को अच्छे से पढ़ें
  • होम पेज पर ही आप रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
  • होम पर नीचे कृषि योजना पर पंजीयन करने का विकल्प आएगा.
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें लिखा रहेगा की आप आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या फिर जमीन के कागजात की जानकारी के जरिए रजिस्टर करना चाहते हैं.
  • अगर आप आधार पंजीयन का विकल्प चुनते हैं को ओटीपी पंजीयन या बॉयोमिट्रीक पंजीयन का विकल्प आएगा.
    अगर आप आधार पंजीयन का विकल्प चुनते है तो आपको आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको पूरी जानकारी भरनी होगी .
  • अगर आप बॉयोमेट्रिक पंजीयन का विकल्प चुनते हैं तो आपको अपना बॉयोमेट्रिक देना होगा, फिर पूरी जानकारी भरनी होगी.
  • जो किसान भू अभिलेख के जरिए पंजीयन कराना चाहते हैं वो भू अभिलेख द्वारा पंजीयन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां किसान को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी भरनी होगी. इस तरह से किसान इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशने के लिए दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • जमीन से संबंधित कागजात
  • किसान का जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो
Bhumika

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments