Saturday, October 26, 2024
HomeहोमTomato Sale: महंगे टमाटर से परेशान मुंबई में भी कम कीमत पर...

Tomato Sale: महंगे टमाटर से परेशान मुंबई में भी कम कीमत पर बिक्री शुरू, दिल्ली में 15 टन टमाटर बेचा जा रहा

सब्जियों की महंगाई से परेशान जनता को राहत देने के लिए दिल्ली एनसीआर में बाजार से सस्ती कीमत में टमाटर की बिक्री शुरू की गई है. मुंबई में कम दर पर टमाटर आज से बिकना शुरू किया गया है. दिल्ली में 18 स्थानों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है तो मुंबई में 4 जगहों पर बिक्री शुरू की गई है.

महंगे टमाटर से राहत देने के लिए केंद्र सरकार के अधीन सहकारी समिति भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री दिल्ली एनसीआर में सोमवार 29 जुलाई से कर है. NCCF के अनुसार मुंबई में बुधवार 31 जुलाई से कम दर पर टमाटर की बिक्री शुरु की जा रही है.

मुंबई में आज से टमाटर बिक्री शुरू

NCCF की ओर से दिल्ली और मुंबई दोनों शहरों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो की दर पर बेचा जा रहा है. जबकि, बाजार में टमाटर की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलो चल रही है. महाराष्ट्र के मुंबई में टमाटर की बिक्री एनसीसीएफ ऑफिस, सिऑन सर्किल, वर्ली नाका और अशोकवन बोरीवली ईस्ट में की जा रही है.

दिल्ली में बेचा जा रहा 15 टन टमाटर

केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एजेंसी को बताया कि दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो हैं. दिल्ली के 18 सेंटर में 60 रुपए किलो टमाटर भेजने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि पहले दिन 29 जुलाई को 15000 किलो (15 टन ) टमाटर दिल्ली एनसीआर में बिक्री के लिए भेजे गए हैं. जरूरत पड़ने पर टमाटर की मात्रा बढ़ाई जाएगी.

45 रुपये में खरीदकर 60 रुपये में बेच रही सरकार

केंद्र सरकार ने सस्ती दर पर टमाटर बिक्री के लिए 3 मंडियों दिल्ली की आजादपुर मंडी, कर्नाटक के कोलार और राजस्थान के संगानेर की सब्जी मंडी से टमाटर खरीदा है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार मंडी से 45 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदा गया है, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग चार्जेस जोड़कर 60 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है.

8 दिन में नॉर्मल होंगे टमाटर के दाम

कई राज्यों में बारिश और बाढ़ के चलते टमाटर की फसल के साथ ही आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसके चलते दाम ऊपर चढ़े हैं. एनसीसीएफ के अनुसार दिल्ली NCR में एक आदमी अधिकतम 1 किलो ही टमाटर ले सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 7-8 दिन में बाजार में टमाटर के दाम कम हो जाएंगे. तब तक सस्ती दर पर टमाटर बेचा जाएगा.

Admin

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments