Monday, October 7, 2024
Homeorganic-farmingजल्द जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, अपने मोबाइल पर ऐसे...

जल्द जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, अपने मोबाइल पर ऐसे चेक करें पेमेंट

रविवार नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जो पहली फाइल साइन की, वह किसान निधि किस्‍त से जुड़ी हुई थी. इस फाइल के साइन होने के बाद से देशभर के किसानों को बड़ा फायदा होगा. पीएम मोदी ने किसान निधि की किस्‍त को मंजूरी देने वाली जिस फाइल पर साइन किए हैं अब उसके बाद जल्‍द ही देश के किसानों के खाते में किसान नि‍धि की 17वीं किस्‍त का पैसा आएगा. सोमवार को इस फाइल के साइन होते ही करोड़ों किसानों को खुशी की खबर मिली थी. पीएम मोदी के फैसले से करीब 20,000 करोड़ रुपये के वितरण को मंजूरी मिली है. इससे देश भर के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.

फरवरी में आई थी 16वीं किस्‍त

शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए अपने समर्पण को दोहराया है. यह लेटेस्‍ट किस्‍त पीएम-किसान योजना के तहत 16वीं किस्त के बाद आई है. 16वीं किस्‍त का पैसा 28 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में पहुंचा था. पीएम-किसान योजना के तहत, खेती योग्‍य जमीन वाले किसानों के परिवारों को 6,000 रुपये का वार्षिक वित्तीय लाभ मिलता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके खातों में पहुंचता है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के परिवारों को महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान करना है. सबसे खास बात है कि जो फायदे किसानों को मिल रहे हैं उसका भार पूरी तरह से सरकार पर पड़ता है.

मोबाइल पर कैसे करें चेक

खाते में किसान निधि की 17वीं किस्‍त पहुंची है या नहीं इसका पता लगाने के लिए किसान नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं-

स्‍टेप 1- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर लॉगइन करें.
स्‍टेप 2- होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ सेक्‍शन के तहत ‘लाभार्थी स्थिति’ वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3- रजिस्‍टर्ड आधार संख्या या बैंक अकाउंट नंबर फीड करें.
स्‍टेप 4- किस्त की स्थिति प्रदर्शित करने के लिए ‘डेटा प्राप्त करें’ विकल्‍प पर क्लिक करें.

eKYC है बहुत जरूरी

पीएम किसान निधि योजना के तहत नामांकित किसानों को अपनी eKYC यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस प्रक्रिया को सभी रजिस्‍टर्ड लाभार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी के जरिये eKYC प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.

Bhumika

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments