Saturday, July 27, 2024
Homeorganic-farmingठंड में उगने वाले यह फूल बनाएंगे आपके गार्डन को खुशहाल: Flowers...

ठंड में उगने वाले यह फूल बनाएंगे आपके गार्डन को खुशहाल: Flowers That Grow In Winter In India In Hindi

विंटर अर्थात ठंड का मौसम जहाँ हर किसी को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर देता है, वहीं दूसरी ओर हमारे गार्डन में लगे कुछ फूलों के पौधे इस सीजन को बहुत एन्जॉय करते है। जी हाँ, आज हम ऐसे ही बेस्ट फूलों के बारे में चर्चा करने जा रहे है, जिन्हें सर्दी के मौसम में उगना पसंद है और इन फ्लावर प्लांट्स की खास बात यह है, कि लगाने के कुछ ही दिनों बाद यह पौधे फूल देने लगते है। इन विंटर फ्लावर के साथ अपनी बगिया को खूबसूरत बनाने का वक़्त आ गया है। चलिए, इस सर्दी में गार्डन को कलरफुल बनाने का सफर शुरू करते हैं और जानते हैं, कि विंटर अर्थात सर्दी या ठंड में उगने वाले फूल कौन-कौन से हैं, जिन्हें आप अपने घर पर गमले में भी उगा सकते हैं।

सर्दी या ठंड में लगाए/उगाए जाने वाले फूल कौन से हैं, इन विंटर सीजन फ्लावर (Winter Growing Flowers In Hindi) की जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें।


ठंड में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Be Planted In Winter In Hindi

 

होम गार्डन में सर्दियों में लगाए जाने वाले या ठंड में उगने वाले फूल निम्न हैं:-

S. No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1
ट्यूलिप (Tulip)
2
एलिसम (Alyssum)
3
सूरजमुखी (Sunflower)
4
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
5
पोर्टुलाका (Portulaca)
6
कॉसमॉस (Cosmos)
7
एस्टर (Aster)
8
स्वीट पी (Sweet Pea)
9
पैन्सी (Pansy)
10
डैफ़ोडिल (Daffodil)
11
डायन्थस (Dianthus)
12
गेंदा (Marigold)
13
जीनिया (Zinnia)
14
डहेलिया (Dahlia)
15
कैलेंडुला (Calendula)
16
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
17
डेज़ी (Daisy)
18
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
19
पिटूनिया (Petunia)
20
कार्नेशन (Carnation)
21
स्टॉक (Stock)
22
वर्बेना (Verbena)
23
विंका (Periwinkle)
24
ल्यूपिन (Lupin)
25
फ़्लॉक्स (Phlox)
26
जेरेनियम (Geranium)
27
गज़ानिया (Gazania)
28
क्रोकस (Crocus)
29
एग्रेटम (Ageratum)
30
क्लार्किया (Clarkia )
31
गैलार्डिया (Gaillardia)
32
फ्लॉक्स (Phlox)
33
डेल्फीनियम (Delphinium)
34
गजानिया (Gazania)
35
रैननकुलस (Ranunculus)
36
साल्विया (Salvia)

 

ठंड में उगने वाले फूल के लिए ग्रो बैग साइज – Pot Size For Winter Growing Flowers In Hindi


आमतौर पर फूल वाले पौधे की ग्रोथ के लिए ग्रो बैग या गमले की साइज बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसके अलावा सर्दियों में पौधे को ठंड से बचाना बहुत जरूरी होता है। वैसे तो फूलों के पौधों को किसी भी तरह के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं, लेकिन HDPE ग्रो बैग में इनकी मिट्टी तेजी से गर्म होती हैं और इसके अतिरिक्त फैब्रिक ग्रो बैग में जल निकासी बेहतर होती है, जो कि पौधे की स्वस्थ ग्रोथ के लिए आवश्यक है।

अपने गार्डन में सर्दियों या ठंड में उगाए जाने वाले फूल के पौधों के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं:-

6 x 6 इंच (W x H)
9 x 9 इंच (W x H)
12 x 9 इंच (W x H)
15 x 9 इंच (W x H)
18 x 9 इंच (W x H)
12 x 12 इंच (W x H)
36 x 24 x 12 इंच (L x W x H)

सर्दियों में फूल कैसे उगाएं – How To Grow Flower In Winter In Hindi

ऊपर बताए गए ठंड में उगने वाले फूल वाले पौधों को गमले में लगाने के टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:-

ठंड में उगने वाले फूलों के बीज खरीदें – Buy Winter Flower Seeds In Hindi

आप सर्दी के इन फूलों के बीज हमारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Aarugagro.com से खरीद सकते हैं। उन फूलों की किस्मों का चयन करें, जो ठंडे तापमान में भी अच्छी तरह ग्रोथ कर सकें।

मिट्टी तैयार करें – Prepare Soil For Planting Flower Plants In Hindi

सर्दियों में उगने वाले फूल के पौधों के लिए ओवरवाटरिंग की स्थिति हानिकारक हो सकती है इसलिए मिट्टी की जलनिकासी में सुधार के लिए रेत, पर्लाइट या वर्मीकुलाइट मिलाएं। इसके अतिरिक्त गमले की मिट्टी की उर्वरता में सुधार के लिए जैविक खाद जैसे गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, नीमकेक, मस्टर्ड केक आदि कार्बनिक पदार्थ मिलाएं।

सर्दियों के फूलों के बीज लगाएं – Plant Winter Flower Seeds In Hindi

समर सीजन के लास्ट या फॉल की शुरुआत में अपने पसंदीदा फूलों की सीडलिंग तैयार करें। जब पौधे उचित आकार के हो जाएं, तब आप उन्हें गार्डन में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

फूल के पौधों को पानी तथा खाद दें – Give Water And Fertilizer To Flower Plants In Hindi

सर्दियों में मिट्टी में नमी के स्तर की निगरानी करना आवश्यक है, क्योंकि इस समय मिट्टी जल्दी नहीं सूखती है। नमी की जांच करने पर जब मिट्टी सूखी लगे, तब पौधों को पानी दें। ध्यान रहें, कि अधिक पानी न डालें, क्योंकि जल भराव से पौधे की जड़ें ख़राब हो सकती हैं।

ग्रोइंग सीजन के अपने फूल के पौधे को जैविक उर्वरक जैसे प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, बायो NPK, सीवीड आदि दें। इसके अतिरिक्त आप फ्लावरिंग के समय बोनमील, PROM, रॉक फास्फेट इत्यादि उर्वरक दे सकते हैं।

प्रूनिंग और डेडहेडिंग करें – Do Pruning And Deadheading Of Flower Plants In Hindi

किसी भी मृत या क्षतिग्रस्त वृद्धि को हटाने के लिए अपने सर्दियों के फूलों की नियमित रूप से प्रूनिंग करें, ताकि पौधे में नई वृद्धि हो सके। डेडहेडिंग या मुरझाए हुए फूलों को हटाने से पौधे में निरंतर फूल खिलते हैं।

कीटों और रोगों की जांच करें – Check For Pests And Diseases In Flowering Plants In Hindi

फूलों वाले पौधों पर कीटों व रोगों के लक्षणों की जांच करते रहे। किसी भी संक्रमण के लक्षण दिखादे पर तुरंत उपचार करें और आवश्यकता पड़ने पर जैविक कीटनाशक और फंगीसाइड नीम ऑयल का स्प्रे करें।

इस लेख में आपने जाना विंटर सीजन फ्लावर अर्थात सर्दी या लगाए जाने वाले फूल कौन कौन से हैं, ठंड में उगने वाले फूल के पौधों के नाम तथा उगाने की जानकारी के बारे में। अगर हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ साझा करें। आर्टिकल के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 

Bhumika

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments