Thursday, November 21, 2024
HomeहोमUP News: लखनऊ में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड...

UP News: लखनऊ में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड पैकेट में करते थे पैकेजिंग, 3 गिरफ्तार

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नकली खाद (Fake Fertilizer) बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छामेमारी के दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ को लखनऊ में अवैध रूप से संचालित खाद बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना कृषि विभाग से मिली. इसी सूचना पर इंटौजा-कुर्सी रोड पर स्थित कन्हईपुर गांव में चल रही अवैध रूप से नकली खाद की फैक्टी पर छामेमारी की. जहां से संदिग्ध उर्वरक, सूक्ष्य तत्व, सल्फर समेत अन्य खाद बनाने के उपकरण बरामद किया गया. टीम ने गोदाम और फैक्टी को सीज करते हुए मौके से 6 सैंपल को इकट्ठा करके प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा है. फैक्टी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में नकली खाद बनाने एवं लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों में बिक्री करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूयना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. इसी सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त सूचना से जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर महिगयां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कन्हाईपुर कुम्हरावा, बीकेटी स्थित राजू पुत्र रामनाथ के मकान में संचालित हो रहे अवैध खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. अवैध फैक्ट्री में राजू पुत्र रामनाथ एवं संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम अवैध खाद बनाते हुए मौके से धर दबोचे गए हैं.

नकली खाद फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरण बरामद

अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने आगे बताया कि आरोपियों के कब्जे से 640 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल शक्ति) बुंदेलखंड बायो क्रॉप साइंस), 470 बैग सूक्ष्म तत्व, 55 बैग फेरस सल्फेट, 35 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल बलवान गोल्ड) 1300 बैग सल्फर (शक्तिमान), 500 बाल्टी जायिम (श्री राम बाण), 600 बैग कच्चा माल, 155 बैग सल्फर शक्तिमान, 60 बैग मैथा स्पेशल, दो वजन मशीन इलेक्ट्रिक, एक सीविंग मशीन, एक जनरेटर, 15 खाली बोरी आईपीएल ब्रांड बरामद किया है. कच्चे माल की कीमत लाखों रुपये में है.

लखनऊ के आसपास जिलों में करते थे सप्लाई

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, जिस पर इनके द्वारा आईपीएल ब्रांड के नाम से अवैध खाद तैयार कराकर लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में सप्लाई किया जाता है. जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह द्वारा उक्त अवैध खाद फैक्ट्री को सील करके अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्रवाई की गई है. मौके से 6 सैंपल विश्लेषण हेतु लैब को भेजा गया है.

सीतापुर का सागर शुक्ला हैं मास्टरमाइंड

जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध खाद बनाते हुए व्यक्तियों राजू पुत्र रामनाथ, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध खाद फैक्ट्री का मालिक सागर शुक्ला पुत्र बृज कुमार निवासी सिविल लाइंस सीतापुर है. सागर शुक्ला द्वारा ही नकली खाद तैयार कराने का सारा सामान उपलब्ध कराया जाता है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है.

Bhumika

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments