गार्डनिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, झेलना होगा नुकसान!

आजकल गार्डनिंग करना लोगों का शौक बनता जा रहा है

लोग शुद्ध हवा और घर को हरा-भरा रखने के लिए गार्डनिंग करते हैं

लेकिन ऐसा माना जाता है कि हर कोई गार्डनिंग में सफल नहीं हो सकता

गार्डनिंग में लोग ऐसी गलतियां कर देते जिसका असर पौधों पर पड़ता ह

आइए आपको बताते हैं कि गार्डनिंग करते समय कौन सी गलतियां ना करें

गार्डनिंग करते समय अक्सर लोग गुड़ाई करना भूल जाते हैं

इसके अलावा गार्डनिंग में कम या ज्यादा पानी देना भी खतरनाक है

गार्डनिंग में गलत और छोटे गमले की चयन भी पौधों को खराब कर सकती है

इन दिनों गार्डनिंग में लोग नीम ऑयल खाद का इस्तेमाल करते हैं जो गलत है

पौधों में लोग अधिक या कम खाद डालते हैं जिससे पौधे सूख जाते हैं