बकरी का दूध कैसे बढ़ाएं? यहां जानें
हमारे देश में बड़े पैमाने में बकरी पालन किया जा रहा है
बकरी पालने वाले लोग अक्सर बकरियों का दूध बढ़ाने की तरकीब ढूंढ़ते हैं
आइए जान लें कि बकरियों को किस तरह से खाना देना है
बकरियों को पत्तियां खाना पसंद है ये हम जानते हैं लेकिन कैसे खाना पसंद है ये नहीं जानते
बता दें ये अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर झाड़ियों और छोटे पेड़ों की पत्तियां खाना पसंद करती हैं
दाना दे रहे हैं तो ज्वार, बाजरा और मक्का की बजाय फलियों वाली फसलें उन्हें अधिक पसंद हैं
बकरियों को हरी पत्तागोभी और फूलगोभी की पत्तियां भी पसंद होती हैं
बकरियों को बाहर घास चरने के लिए भी पर्याप्त समय देना चाहिए
इस तरीके से खाना देने पर दूध के साथ उनका वजन भी बढ़ेगा